Breaking

Friday, January 12, 2018

एलटी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में रोड़ा बने जेडी

एलटी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में रोड़ा बने जेडी

इलाहाबाद : मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) राजकीय माध्यमिक कालेजों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की वरिष्ठता सूची तैयार करने में आनाकानी कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. अवध नरेश शर्मा ने सभी जेडी को पत्र भेजकर नाराजगी जताई है और निर्विवाद वरिष्ठता सूची जल्द मांगी है, ताकि पदोन्नति की कार्यवाही पूरी की जा सके।1माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जेडी को भेजे पत्र में लिखा है कि राजकीय माध्यमिक कालेजों के शिक्षक व शिक्षिकाओं स्नातक वेतनक्रम की वरिष्ठता सूची निदेशालय को उपलब्ध कराने के लिए कई बार निर्देश दिए गए लेकिन, किसी भी मंडल की अद्यतन वांछित वरिष्ठता सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है। उन्होंने 23 मई, 2014 से लेकर छह सितंबर 2017 तक जारी पत्रों का हवाला भी दिया है। उन्होंने लिखा कि एलटी ग्रेड शिक्षकों का प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति जल्द होनी है। यही नहीं नियुक्ति प्राधिकारी जेडी से प्राप्त 2006 तक की जो मंडलीय वरिष्ठता सूची मिली उसमें कई विषयों की पात्र अर्ह शिक्षिकाएं नहीं हैं। 19 अक्टूबर, 2016 को नियमावली में संशोधन करके नियुक्ति प्राधिकारी अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक को बनाया गया है, जबकि इसके पहले जेडी ही नियुक्ति प्राधिकारी रहे हैं। निदेशक ने निर्देश दिया है कि राजकीय कालेजों की एलटी ग्रेड शिक्षिकाओं 2007 से 2016 तक की अंतिम निर्विवाद मंडलीय वरिष्ठता सूची तैयार करके अविलंब निदेशालय को उपलब्ध कराएं, ताकि निदेशालय स्तर पर सम्मिलित प्रादेशिक सूची तैयार करके प्रवक्ता पद पर पदोन्नति कोटे के रिक्त पदों को जल्द भरा जा सके। उन्होंने लिखा है कि यह प्रकरण महत्वपूर्ण है इसमें विलंब नहीं होना चाहिए।

एलटी पुरुष की पदोन्नति अटकी : राजकीय माध्यमिक कालेजों में एलटी पुरुष संवर्ग की पदोन्नति तीन वर्ष से रुकी पड़ी है। इस संबंध में कई बार पत्र लिखे गए लेकिन, वरिष्ठता सूची को अंतिम रूप नहीं दिया जा रहा है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पारसनाथ पांडेय ने इसकी शिकायत शिक्षा निदेशक से की उसके बाद सूची को अंतिम रूप देने का कार्य शुरू हुआ है। सूत्रों की मानें तो सूची लगभग तैयार हो गई है, पुरुष संवर्ग की भी वरिष्ठता सूची जल्द जारी हो सकती है।

No comments:

Post a Comment

Adbox