परीक्षाएं व नियुक्तियां जल्द शुरू करने की सरकार से मांग, अधिकतम उम्र सीमा में छूट की उठाई मांग
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बालसन चौराहा पर रोजगार संघर्ष मोर्चा का क्रमिक अनशन 21 वें दिन भी जारी रहा। इसमें पुलिस भर्ती 2018 के मुद्दे पर प्रतियोगियों और भर्ती के इच्छुक युवाओं ने कहा कि 2015-16 के पुलिस भर्ती मेरिट के समस्त उन युवाओं को मौका दिया जाए जो अधिकतम उम्र सीमा पार कर चुके हैं। वहीं अन्य
प्रतियोगियों ने चयन बोर्ड तथा आयोगों की बहाली कर परीक्षाएं व नियुक्तियां जल्द शुरू करने की सरकार से मांग की। गुरुवार को अनशन स्थल पर पहुंचीं समाजवादी पार्टी की निधि यादव ने अनशनकारियों को समर्थन दिया। इस अवसर पर अविनाश विद्यार्थी, ऋत्विक उपाध्याय, ठाकुर विष्णु कुमार, मारुति मानव, अरविंद सरोज शामिल रहे।
प्रतियोगियों ने चयन बोर्ड तथा आयोगों की बहाली कर परीक्षाएं व नियुक्तियां जल्द शुरू करने की सरकार से मांग की। गुरुवार को अनशन स्थल पर पहुंचीं समाजवादी पार्टी की निधि यादव ने अनशनकारियों को समर्थन दिया। इस अवसर पर अविनाश विद्यार्थी, ऋत्विक उपाध्याय, ठाकुर विष्णु कुमार, मारुति मानव, अरविंद सरोज शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment