Breaking

Saturday, January 13, 2018

TGT- PGT: शिक्षक भर्तियों के लिए 8वें दिन जारी रहा अनशन

TGT- PGT: शिक्षक भर्तियों के लिए 8वें दिन जारी रहा अनशन

इलाहाबाद। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग सहित अन्य भर्ती संस्थाओं में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति कर भर्तियां शुरू करने की मांग को लेकर रोजगार संघर्ष मोर्चा का क्रमिक अनशन शुक्रवार को आठवें दिन जारी
रहा। बालसन चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा के सामने अनशन पर बैठे प्रतियोगियों का नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने समर्थन किया। छात्रों के बीच पहुंचे चौधरी ने इस मसले को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया। अनशन स्थल पर अविनाश विद्यार्थी, शशांक सोनकर, राहुल क्रांति, अरविन्द सरोज, भूदेव यादव, आशीष अतरौलिया, रक्षामंत्री यादव, सुनील ढेकमा, अमित सरोज, रजत तिवारी, अजीत यादव आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Adbox