Basic Shiksha News, Only4uptet, Primary Ka Master, Shiksha Mitra News Today, Shiksha Vibhag Ki Halchal, Update Marts, Updeled News, Updeled.Gov.In, Uptet, Uptet Latest News, Uptet News,
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 में याची करेंगे ऑनलाइन आवेदन, आयोग इसी हफ्ते जारी कर सकता है विज्ञप्ति
इलाहाबाद : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 में हाईकोर्ट के निर्देश पर याची अभ्यर्थियों से आवेदन लेने की प्रक्रिया इसी हफ्ते शुरू होगी। आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। उप्र लोकसेवा आयोग दो-तीन दिनों में विज्ञप्ति जारी करेगा। हंिदूी में जिन अभ्यर्थियों का इंटर में संस्कृत विषय नहीं था उनको भी परीक्षा में शामिल करने के आदेश से आवेदकों की संख्या बढ़ सकती है। एनआइसी की सहमति पर आयोग ने आवेदन लेने की तैयारी कर ली है।
राजकीय माध्यमिक कालेजों में एलटी शिक्षकों के 10768 रिक्त पदों पर चयन के लिए आयोग ने आवेदन लेना शुरू किया था उसी दरम्यान अर्हता को लेकर तमाम अभ्यर्थी कोर्ट चले गए थे। हंिदूी और कला विषय में अर्हता के पेंच और आयु सीमा को लेकर भी अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उधर, यूपी बोर्ड ने आयोग को पत्र भेजकर हंिदूी शिक्षक की दो अर्हताएं मान्य होने की स्थिति स्पष्ट कर दी थी। वहीं, 14 अप्रैल को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हंिदूी विषय के उन अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने की छूट दी थी जिनका इंटरमीडिएट में संस्कृत विषय नहीं था। हालांकि उनका चयन याचिका के अंतिम निर्णय पर आधारित होगा। कोर्ट ने बालकृष्ण व 94 अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्णय दिया था। 1
सके अलावा कोर्ट ने उन अभ्यर्थियों को भी आवेदन की छूट दी है जिन्होंने इससे पहले शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रस्तावित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में आवेदन किया था लेकिन, आयोग की ओर से कराई जा रही परीक्षा में वे आयु सीमा को पार कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment