TGT: टीजीटी विज्ञान व संस्कृत इंटरव्यू के कार्यक्रम में चयन बोर्ड ने किया बदलाव, अब 22 जून को होगा इंटरव्यू
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने पिछले दिनों प्रशिक्षित स्नातक टीजीटी संस्कृत व विज्ञान की लिखित परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी किया था। इसमें संस्कृत में 30 व विज्ञान में 123 नए अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए चयनित हुए थे। इन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आठ जून को होना तय हुआ था। उप सचिव नवल किशोर की ओर से विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी है कि चयन बोर्ड ने कार्यक्रम में बदलाव किया है। टीजीटी संस्कृत व विज्ञान के अतिरिक्त अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आठ की जगह 22 जून को होगा।
Basic Shiksha News, News, Primary Ka Master, Shiksha Mitra News Today, Update Marts, Updeled News, Uptet, UPtet 2018, Uptet Latest News, Uptet News, Uptet Result 2018,
No comments:
Post a Comment