Breaking

Thursday, May 31, 2018

Up deled News-डीएलएड 2018 में पंजीकरण का आज अंतिम मौका, दो जून तक जमा कर सकेंगे शुल्क और आवेदन, तीन लाख से अधिक पंजीकरण व ढाई लाख आवेदन हो चुके,

डीएलएड 2018 में पंजीकरण का आज अंतिम मौका, दो जून तक जमा कर सकेंगे शुल्क और आवेदन, तीन लाख से अधिक पंजीकरण व ढाई लाख आवेदन हो चुके,


राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : डीएलएड यानि पूर्व बीटीसी 2018 के लिए पंजीकरण करने का गुरुवार को अंतिम मौका है। अभ्यर्थी शाम छह बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। दो जून तक शुल्क व आवेदन करने का मौका रहेगा।
डीएलएड के लिए बीते 11 मई से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। वेबसाइट में गड़बड़ी होने पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव के प्रस्ताव पर पंजीकरण व आवेदन की तारीख बढ़ाकर 31 मई कर दी गई थी। ऐसे में गुरुवार को पंजीकरण करने का आखिरी दिन है। अब तक तीन लाख से अधिक पंजीकरण व करीब ढाई लाख आवेदन हो चुके हैं। प्रदेश के सभी डायट व निजी कालेजों में अधिक सीटें हैं। से 29 जून तक इसकी ऑनलाइन काउंसिलिंग होगी। 2 लाख 11 हजार से अधिक हैं इस बार सीटें से 29 जून तक ऑनलाइन होगी काउंसिलिंग


Up deled News, Basic Shiksha News, News, Primary Ka Master, Shiksha Mitra News Today, Update Marts, Up deled News, Uptet, UPtet 2018, Uptet Latest News, Uptet News, Uptet Result 2018,

No comments:

Post a Comment

Adbox