एनआइओएस देगा बोर्ड के फेल छात्रों को पास होने का मौका, यह छात्र कर सकेंगे आवेदन
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आइसीएसई सहित किसी भी बोर्ड में अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) कक्षा 10वीं एवं 12वीं तीन विषयों तक में अनुत्तीर्ण छात्रों को परीक्षा में शामिल होने का मौका दे रहा है। संस्थान की स्ट्रीम-टू की योजना के अंतर्गत ऐसे छात्र परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, जो अधिकतम तीन विषयों में अनुत्तीर्ण है। यह भी कि जो छात्र एक ही विषय में फेल हैं, उन्हें भी तीन विषयों की परीक्षा देनी होगी। उसी क्रम में पिछले बोर्ड में प्राप्त छात्रों के दो विषयों के अंक एनआइओएस की मार्कशीट में सीधे स्थानांतरित हो जाएंगे। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 1देश के किसी भी बोर्ड की दसवीं एवं12वीं परीक्षा में अधिकतम तीन विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों के पास उत्तीर्ण होने का सीधा अवसर है। छात्र राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत पंजीकरण कराकर आगामी अक्टूबर सत्र की परीक्षा के लिए दाखिला ले सकते हैं। अभ्यर्थी अपने नगर के चुनिंदा अध्ययन केंद्रों अथवा सीधे क्षेत्रीय केंद्र में पंजीकरण कर सकते हैं। एनआइओएस की स्ट्रीम-टू के अंतर्गत इसमें किसी भी बोर्ड में फेल अभ्यर्थी अधिकतम विषयों के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। छात्र को न्यूनतम तीन विषयों की परीक्षा देनी होगी। अधिकतम दो विषयों के अंक उसके पिछले बोर्ड से ट्रांसफर होंगे। यानी छात्र को तीन विषयों की परीक्षा देनी होगी। छात्र को अधिकतम पांच विषयों में पास होना होगा।
NIOS,Basic Shiksha News, News, Primary Ka Master, Shiksha Mitra News Today, Up deled News, Update Marts, Uptet, UPtet 2018, Uptet Latest News, Uptet News, Uptet Result 2018,
No comments:
Post a Comment