Breaking

Friday, January 26, 2018

बीटीसी 2014 चतुर्थ सेमेस्टर के अंक व प्रमाणपत्र तैयार

बीटीसी 2014 चतुर्थ सेमेस्टर के अंक व प्रमाणपत्र तैयार

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि बीटीसी 2014 चतुर्थ सेमेस्टर के अभ्यर्थियों के अंक व प्रमाणपत्र तैयार हो गए हैं। सभी डायट प्राचार्यो को निर्देश हुआ है कि वह वाहक से इसे
मंगाकर वितरित कराएं। अभ्यर्थी अब डायट से संपर्क करें। सचिव ने बताया कि बीटीसी 2014 का स्क्रूटनी का परीक्षाफल भी 23 जनवरी को घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट व डायट से परिणाम जान सकते हैं। इसके अलावा डायट प्राचार्यो को यह भी निर्देश दिया गया है कि बीटीसी 2013 सेवारत मृतक आश्रित व बीटीसी 2014 चतुर्थ सेमेस्टर अवशेष व अनुत्तीर्ण के आंतरिक मूल्यांकन के अंक ऑनलाइन जल्द भेजे जाएं, ताकि उनका भी परिणाम घोषित किया जाए।

No comments:

Post a Comment

Adbox