Friday, January 26, 2018

68500 सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए वेबसाइट Upbasiceduboard.Gov.In करें ऑनलाइन आवेदन

68500 बेसिक शिक्षक सहायक अध्यापक भर्ती 2018 परीक्षा के लिए करें आवेदन यहां से करें, Apply Online for basic teachers recruitment

68500 बेसिक शिक्षक सहायक अध्यापक भर्ती 2018 परीक्षा के लिए करें आवेदन यहां से करें, Apply Online for basic teachers recruitment

नीचे दिए गए 4 स्टेप को अपनाकर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Step I
आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
(ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ लें एवं आवेदन के प्रारूप को भी ध्यानपूर्वक पढ़ लें | समस्त प्रविष्टियाँ अंग्रेजी भाषा में ही मान्य होंगी)


Step II
आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें
समस्त प्रविष्टियाँ अंग्रेजी भाषा में ही मान्य होंगी अंतिम तिथि : 05/02/2018 (सायं 06:00 बजे तक)

अपना भरा हुआ रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) विवरण प्रिंट करें

 Step I




 Step II




 Step III

Step IV




68500 सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in करें ऑनलाइन आवेदनवेबसाइट upbasiceduboard.gov.in करें ऑनलाइन आवेदन

अधिकारिक वेबसाइट  के लिए क्लिक करे

विज्ञप्ति के लिए क्लिक करे 

आवेदन करने के लिए क्लिक करे


68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 को संपन्न कराए जाने हेतु समय सारणी जारी , 12 मार्च को होगी परीक्षा

68500 Teacher vacancy Application form 2018,68500 application form 2018

यूपी में 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन फरवरी में, परीक्षा में अर्हता अंक लाना हुआ अनिवार्य


यूपी में 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन फरवरी में, कार्यक्रम हुआ जारी.
68, 500 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत फरवरी में
होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी को परीक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के बाद परीक्षा होने की संभावना है।
सामान्य वर्ग के लिए 600 और आरक्षित वर्ग के लिए 400 रुपए का आवेदन शुल्क रखा गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी को जिम्मा सौंपा गया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव राज प्रताप ने आदेश जारी कर दिया है।
आदेश के मुताबिक शासनादेश जारी होने की तिथि से एक महीने तक सॉफ्टवेयर बनवाना होगा। इसके बाद ही आवेदन लिए जा सकेंगे। 150 अंक की परीक्षा के लिए तीन घंटे दिए जाएंगे। ये परीक्षा केवल 68,500 शिक्षक भर्ती के लिए ही मान्य होगी। 
शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने के बाद प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। इसी के आधार पर अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती में भाग ले सकेगा। प्रश्नपत्र अंग्रेजी व हिंदी, दोनों में होंगे। अंग्रेजी विषय के अलावा बाकी विषयो में जवाब हिन्दी में ही देना होगा।

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के आयोजन हेतु शासनादेश जारी: देखें दिशा निर्देश.


सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के आयोजन हेतु शासनादेश जारी: देखें दिशा निर्देश. 

68500 शिक्षक भर्ती हेतु सामान्य ज्ञान स्पेशल नोट्स: लिंक पर करें और पढें 



उत्तर माला शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा पार्ट-2


68500 teacher syllabus 2018, UP 68500  syllabus 2018, UP 68500 merit list 2018, 

68500 शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा के मॉडल प्रश्नपत्र टाइप पार्ट- 1


यह दिया जा रहा मॉडल प्रश्न पत्र एक कोचिंग संस्थान द्वारा जारी किया गया है, डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें


शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा के मॉडल प्रश्नपत्र टाइप पार्ट- 1


68500 teacher syllabus 2018, UP 68500  syllabus 2018, UP 68500 merit list 2018, 

*शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का संसोधित पाठ्यक्रम संस्कृत भी हुआ शामिल*


68500 सहायक अध्यापक भर्ती में परिषद द्वारा जिलावार पदों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया, देखे किस जिले में कितने है रिक्त पद



68500 सहायक अध्यापक भर्ती : जनपदों में खाली पदों का हुआ निर्धारण, तीन जिलों में शिक्षकों के है दो-दो हजार पद, प्रस्तावित शिक्षक भर्ती के पदों का जनपदवार ब्योरा देखें

68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा : लगेगा लगभग दो माह का समय, एक दो दिन में शासनादेश जारी होने पर भी फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह में हो सकेगी परीक्षा




प्रस्तावित 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती मे जनपद वार पदों के विवरण को लेकर सुबह से कोहराम मचा हुआ है । 1,37,000 शिक्षा मित्रों एक अवैध समायोजन से रिक्त हुए पदों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार भर्तियाँ होनी है ।

सरकार द्वारा 30 नवंबर 2017 को पत्र जारी करते हुए बताया गया की उत्तर प्रदेश मे समायोजित शिक्षा मित्रों की संख्या 1,21,063 है । इसका विवरण पोस्ट मे संलग्न किया जा रहा है । उक्त विवरण के आधार पर जनपदवार रिक्तियों को अनुमान लगाया जा सकता है ।




कुछ जनपद जिनमे हमेशा से कम सीट आती रही है उन जनपदों मे समायोजन रद्द होने के बाद भी कम सीट आएंगी क्योंकि शासन द्वारा अंतरजनपदीय तबादलों की तैयारी की जा रही है । इन तबादलों मे लखनऊ , कानपुर नगर , मेरठ , गाजियाबाद , गौतमबुद्ध नगर आदि जनपदों की अधिक डिमांड रहती है । अंतरजनपदीय तबादलों से सारी सीट भर जाती है इसलिए सीधी भर्ती मे इन जनपदों के अभ्यर्थियों को 10 या 5 सीट दे दी जाती है । जिला वरीयता के अवैध नियम के चलते इन जनपदों के अभ्यर्थी नौकरी से वंचित रह जाते हैं ।

कम सीट वाले जनपद के अभ्यर्थी सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश शासन , निदेशक व सचिव कार्यालय पर दबाव बनाकर जिला वरीयता के अवैध नियम हो हटवाने का प्रयास करें । अंतरजनपदीय तबादलों के लिए यदि नीति जारी होती है तो बी टी सी ट्रेनी वेलफ़ेयर असोसियेशन द्वारा उसका विरोध किया जाएगा क्यूकी अवैध समायोजन से रिक्त हुए पदों को तबादलों से भरना असंवैधानिक है । अंतरजनपदीय तबादलों का लाभ नौकरी पाये बी टी सी अभ्यर्थियों को नही मिलने जा रहा है क्योंकि समय सीमा 5 वर्ष तय की गयी है ।



अभी समय है कम सीट वाले जनपद के अभ्यर्थी यदि अभी प्रयास कर लें तो कुछ भला हो सकता है अन्यथा की दशा मे अपनी किस्मत को कोसने के लिए आपका पूरा जीवन पड़ा हुआ है ।






68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले, सरकार ने बनाया मन


यूपी गवर्नमेंट 68500 शिक्षक भर्ती को फरवरी हफ्ते में पूरा करने के लिए पूरी तरह से मन बना चुकी है।बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए शासन के पास प्रस्ताव भेज दिया है। अभी तक की प्राप्त जानकारी के मुताबिक 150 अंकों की होने वाली परीक्षा में 67 नंबर पर जरनल अभ्यर्थी और 60 नंबर पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी पास माने जाएंगे।
अभी तक प्राप्त खबरों के अनुसार बेसिक शिक्षा निदेशालय ने 68500 भर्तियों का प्रस्ताव तैयार करके योगी सरकार को भेज दिया है। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा जनवरी के लास्ट वीक या फरवरी के फर्स्ट वीक में कराने का प्रस्ताव है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि 6 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसलिए शिक्षक भर्ती परीक्षा बोर्ड एग्जाम से पहले कराई जाएगी।

शिक्षा विभाग ने किए ये बदलाव
शिक्षक भर्ती परीक्षा में पासिंग मार्क्स को लेकर पहले 60 परसेंट अनिवार्य किया गया था लेकिन अब इसे भी शिक्षा विभाग ने बदल कर सामान्य वर्ग को 45 परसेंट तथा आरक्षित वर्ग को 40 परसेंट पर कर दिया है। शिक्षक भर्ती परीक्षा 150 अंक आयोजित की जाएगी। जिस में प्राप्त अंकों का 60 फीसदी अंक शिक्षक भर्ती मेरिट में जोड़ा जाएगा।

शिक्षक भर्ती की परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा सुविधा के लिए परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार का एक मौका दिया जाएगा।
परीक्षा शुल्क के रूप में सामान्य और ओबीसी के लिए ₹600 और SC ST वर्ग के लिए ₹400 फीस रखी गई है।




68500 शिक्षक भर्ती अपडेट: बीटीसी अभ्यर्थियों ने आज SCERT के शिक्षा निदेशक(बेसिक) से की वार्ता: वार्ता से प्रमुख बातें सामने आयी

शिक्षक भर्ती की परीक्षा फरवरी में होगी, 68 हजार 500 शिक्षकों की प्राइमरी स्कूलों में होनी है भर्ती




शिक्षक भर्ती की परीक्षा फरवरी में होगी, 68 हजार 500 शिक्षकों की प्राइमरी स्कूलों में होनी है भर्ती
सरकारी प्राइमरी स्कूलों में होने वाली 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा फरवरी के पहले हफ्ते तक सम्पन्न हो जाएगी। वहीं सामान्य अभ्यर्थी 67 नंबर और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 60 अंक लाने पर ही उत्तीर्ण माने जाएंगे। बेसिक शिक्षा निदेशालय शिक्षक भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। विभाग की योजना है कि लिखित परीक्षा जनवरी के आखिरी हफ्ते या फरवरी के पहले हफ्ते में कर ली जाए क्योंकि 6 फरवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडि एट की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। हालांकि पहले विभाग ने तय किया था कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने का नियम नहीं रखा जाएगा और इस परीक्षा के 60 फीसदी अंक शैक्षिक गुणांक में जोड़ दिए जाएंगे लेकिन बीटीसी अभ्यर्थियों के दबाव के बाद यह नियम भी जोड़ दिया गया है कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 45 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 40 फीसदी अंक लाने पर पास माने जाएंगे। तीन घण्टे की लिखित परीक्षा 150 अंकों की होनी है। पास हुए अभ्यर्थियों के 60 फीसदी अंक शैक्षिक गुणांक में जोड़े जाएंगे।





68500 शिक्षक भर्ती के आवेदन ऑनलाइन, मंडल मुख्यालयों पर आयोजित होगी लिखित परीक्षा









68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु यह होगी अधिमानी अर्हता



1. स्नातक के साथ दो वर्षीय डीएलएड (पहले बीटीसी)/विशिष्ट बीटीसी/उर्दू बीटीसी विशेष प्रशिक्षण या दूरस्थ शिक्षा विधि से अप्रशिक्षित व स्नातक शिक्षामित्रों का दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण उत्तीर्ण करने के साथ यूपीटीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण

2. स्नातक के साथ एनसीटीई/भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से शिक्षा शास्त्र/शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में दो वर्षीय डिप्लोमा डीएड के साथ यूपीटीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण

3. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीटिएट तथा चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बीएलएड) के साथ यूपीटीईटी उत्तीर्ण


बेसिक शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा पास करने पर मिलेगा प्रमाणपत्र: परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 150 में से न्यूनतम 67 अंक लाना जरूरी


लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए पहली बार आयोजित की जा रही लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा पास करने का प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। यह प्रमाणपत्र संबंधित मंडल मुख्यालय के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से जारी किया जाएगा। लिखित परीक्षा के आयोजन के बारे में बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।
तीन घंटे की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को 150 अति लघु उत्तरीय प्रश्नों के जवाब देने होंगे। प्रश्नपत्र अंग्रेजी व हंिदूी भाषा में होगा, लेकिन अंग्रेजी विषय को छोड़कर अभ्यर्थियों को बाकी विषयों के प्रश्नों के उत्तर हंिदूी में देने होंगे। परीक्षा 150 अंकों की होगी जिसमें से 67 यानी 45 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण माना जाएगा। वहीं अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अर्ह अंक 40 प्रतिशत यानी 60 अंक होंगे। लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाएंगे। ऑनलाइन में की गई गलतियों को सुधारने के लिए अभ्यर्थियों को एक मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र परीक्षा से दस दिन पहले वेबसाइड पर अपलोड किये जाएंगे। अभ्यर्थी खुद इन्हें डाउनलोड करेंगे। परीक्षा मंडल मुख्यालयों पर आयोजित होगी। परीक्षा को शुचितापूर्वक संपन्न कराने के लिए मंडल मुख्यालय वाले जिले के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी।
आधार कार्ड जरूरी : परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किये गए प्रवेश पत्र के साथ अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित आधार कार्ड की मूल प्रति तथा प्रक्षिक्षण योग्यता का प्रमाणपत्र/अंतिम सेमेस्टर के अंकपत्र की मूल प्रति/उप्र या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रमाणपत्र में से किसी एक प्रमाणपत्र को साथ लाना अनिवार्य होगा। यदि वह ऐसा नहीं करता है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
600 व 400 रुपये होगा परीक्षा शुल्क :
शिक्षक भर्ती परीक्षा में सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपये रखने का प्रस्ताव है। वहीं अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 400 रुपये प्रस्तावित है। विकलांग अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ये होंगे पात्र
स्नातक के साथ दो वर्षीय डीएलएड (पहले बीटीसी)/विशिष्ट बीटीसी/उर्दू बीटीसी विशेष प्रशिक्षण या दूरस्थ शिक्षा विधि से अप्रशिक्षित व स्नातक शिक्षामित्रों का दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण उत्तीर्ण करने के साथ यूपीटीईीटी/सीटीईटी उत्तीर्ण ’स्नातक के साथ एनसीटीई/भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा मान्यताप्राप्त संस्था से शिक्षा शास्त्र/शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में दो वर्षीय डिप्लोमा डीएड के साथ यूपीटीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण ’न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीटिएट तथा चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बीएलएड) के साथ यूपीटीईटी उत्तीर्ण
परीक्षा में किस विषय के कितने अंक
भाषा (हिंदी, संस्कृत व अंग्रेजी) - 40 अंक
विज्ञान - 10 अंक
गणित - 20 अंक
पर्यावरण एवं सामाजिक अध्ययन - 10 अंक
शिक्षण कौशल - 10 अंक
बाल मनोविज्ञान - 10 अंक
सामान्य ज्ञान/समसामयिक घटनाएं - 10 अंक
तार्किक ज्ञान - पांच अंक
सूचना तकनीकी - पांच अंक
जीवन कौशल/प्रबंधन एवं अभिवृद्धि - 10 अंक’

प्राइमरी स्कूलों में जिलावार शिक्षकों की रिक्तियां, जिन पर होनी हैं नवीन भर्ती, Up 68500 Teacher Vacancy Seat 

प्राइमरी स्कूलों में जिलावार शिक्षकों की रिक्तियां, जिन पर होनी हैं नवीन भर्ती, Up 68500 Teacher vacancy Seat 


Click Here for 68500 Teacher Syllabus 

up 68500 primary teacher vacancy 2017,up 68500 primary teacher recruitment 2017,up 68500 teacher vacancy 2018,up 68500 teacher recruitment 2017,up 68500 syllabus 2018

लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 68500 शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा फरवरी में आयोजित किये जाने की संभावना है। उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2017 का रिजल्ट हाल ही में घोषित होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षक भर्ती की तैयारियों में जुट गया है।1सहायक अध्यापक के पद पर शिक्षामित्रों का समायोजन रद होने और उन्हें मूल पद पर वापस करने के बाद परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए 68500 शिक्षकों की भर्ती होनी है।
परिषदीय शिक्षकों की भर्ती के लिए सरकार ने पहली बार लिखित परीक्षा भी आयोजित कराने का निर्णय किया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी को परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।1लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिये जाएंगे। लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे।

Good News for those candidate who are looking for up 68500 primary teacher vacancy, up 68500 teacher vacancy. here i am going to tell you complete details about up 68500 teacher vacancy latest news.  here we also provide up 68500 syllabus and exam pattern.  up 68500 teacher recruitment start from the month of January. 

Click Here for 68500 Teacher Syllabus 




68500 teacher vacancy up, 68500 btc vacancy, 68500 teacher vacancy 2018, 68500 primary teacher vacancy 2017

Good news for those candidates who are looking for 68500 teacher vacancy up, up 68500 btc recruitment. Today UP Basic Shiksha Parishad released the official notification to fill 68500 teacher vacancy 2018, 68500 teacher recruitment 2018. Candidate who want to apply for 68500 teacher vacancy they can check all eligible criteria and apply online. Online Application for 68500 teacher vacancy start from very soon and last date for online application for 68500 teacher recruitment. Here you can also check up 68500 teacher merit list. here you can also get all 68500 teacher vacancy latest news. here you can also download 68500 teachers syllabus

Vacancy Details:-

Name of the Posts: primary teacher vacancy

Number of Post:–68500 

Qualification:- Candidate who have degree of BTC and they also qualified TET can Apply Online.

Age Limits:-Age Should be 21 year and maximum age is 40 year. 5 Years Relaxation for OBC/SC/ST candidates.

Important date:- 

For BTC Teacher 

Online registration start from :- Coming Soon...

Online registration start for Urdu teacher :- Coming Soon...

fee submit last date:- Coming Soon...

Complete form submit last date:- Coming Soon...

correction will start from :- Coming Soon...

Online Correction Start from :- Coming Soon...

last date for online correction is :- Coming Soon...

68500 teacher recruitment up, 68500 btc vacancy recruitment, 68500 teacher recruitment 2018, 68500 primary teacher recruitment 2017, 68500 teacher syllabus 2018

No comments:

Post a Comment

Adbox